हेलो दोस्तों यदि आप घर से ही काम करके पैसे कमाना चाहते हैं तो यह हमारा ब्लॉग आपके लिए है जिसमें हम 2025 में घर से पैसे कैसे कमाए 6 तारीको से पर बात करेंगे जो 2025 में काफी ट्रेडिंग में चल रहे हैं तो इनका लाभ आप भी उठा सकते हैं जिसमें आप रुचि रखते हैं उस काम को करके आप पैसे घर से ही कमा सकते हैं आज जो हम 6 तारीको की बातें कर रहे हैं वह नीचे लिखे हुए हैं 
1. Ecommerce
2. Online tution
3. Financial advisor
4. Webinar
5. Renting business
6. Social media influencer
Ecommerce या ऑनलाइन व्यापार करके पैसा कमाए
2025 में ई-कॉमर्स का बाजार बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है आज 2025 में ई-कॉमर्स का बाजार करीब 25 – 27 ट्रिलियन डॉलर का है जो 2034 तक करीब 75 ट्रिलियन डॉलर का हो जाएगा इस आंकड़ों से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इ-कॉमर्स मार्केट कितनी तेजी से बढ़ रहा है इस मार्केट के साथ आप भी अपना व्यापार शुरू कर अथवा आपका अपने पुराने व्यापार को काफी विस्तार कर सकते हैं क्योंकि जब आपकी एक अथवा कई शॉप है तो आप वहां के लोकल कस्टमर तक ही पहुंच पाते हैं जब आप ऑनलाइन या इ-कॉमर्स प्लेटफार्म के साथ जुड़ते हैं तो आप दुनिया भर में बैठे कस्टमर तक आप बिना शॉप के आसानी से पहुंच सकते है

ई-कॉमर्स व्यापार में ना आपको शॉप की जरूरत ना सेल्समैन की आप अपनी शॉप को ऑनलाइन जैसे Amazon, Flipkart, shopsy, Messho, Myntra पर अपनी ऑनलाइन शॉप बना कर अपने प्रोडक्ट को दुनिया भर में बैठे कस्टमर को दिखा अथवा बेच सकते हैं आपको सिर्फ GST और लैपटॉप की आवश्यकता होती है जिससे आप अपना व्यापार इन प्लेटफार्म के साथ शुरू कर तरक्की की नई ऊंचाइयों पर जा सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं
Online tution देकर पैसा कमाए
ऑनलाइन पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके हैं उन्ही में से एक तरीका है ऑनलाइन ट्यूशन देकर पैसा कमाना यदि आप किसी विषय या किसी भी फील्ड में आपको अच्छा अनुभव है जैसे स्कूली विषयों, फॉरेन लैंग्वेज, कॉम्पिटेटिव एक्जाम आदि के क्षेत्र में आपको अच्छा अनुभव और पढ़ाने में रुचि रखते हैं तो आप ऑनलाइन ट्यूशन देकर पैसे कमा सकते हैं ऑनलाइन ट्यूशन आप इंटरनेट के माध्यम से आप घर बैठे पढ़ा सकते हैं इसमें अध्यापक और छात्र एक डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे Zoom या Google meet पर
पढ़ा कर आप पैसे कमा सकते हैं ऑनलाइन टीचिंग से आप प्रति घंटा 300 से 2000 प्रति घंटा तक कमा सकते हैं ऑनलाइन पढ़ाने के बहुत फायदे हैं जैसे ऑनलाइन पढ़ाने का मार्केट बहुत तेजी से बढ़ रहा है जो करीब 2025 में इसी वर्ष इसका मार्केट 23000 करोड़ रुपए का हो जाएगा इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस फील्ड में कितने अवसर के मोके प्राप्त हो सकते हैं और आप ऑनलाइन पढ़ाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं यदि आप पढ़ाने में रुचि रखते हैं तो ऑनलाइन ट्यूशन देकर भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं !
Financial advisor बनकर कमाए पैसा

Financial Advisor बनकर कमाए पैसा 2025 में आम लोगों में आप देख सकते हैं कि लोग पैसे से पैसा कमाना चाहते हैं और अपने आने वाले भविष्य को सुरक्षित करना चाहते हैं लोग पुराने तरीकों को छोड़ जैसे F.D. या Saving account में पैसे रखने के तरीकों को बदलकर नए तरीके जैसे स्टॉक, म्युचुअल फंड, कमोडिटीज मार्केट, की तरफ रुख कर रहे हैं भारत में लगातार डिमैट अकाउंट की संख्या बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है जिससे हम पता लगा सकते हैं की मार्केट में फाइनेंशियल एडवाइजर की मांग तेजी से बढ़ेगी यदि आप क्वालिफाइड और अच्छा अनुभव रखते हैं जैसे SIP, mutual fund, Stocks, Tax Savings, बीमा,रिटायरमेंट में रुचि रखते हैं तो आपकी मार्केट में काफी डिमांड बढ़ रही है क्योंकि बहुत सारे लोगो को फाइनेंशियल एडवाइजर की जरूरत पड़ रही है जिससे आप एक फीस लेकर अपनी सलाह दे सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि मार्केट में लोगों की काफी रुचि बढ़ती जा रही है पैसों से पैसा कमाने की!
Webinar बनाकर पैसा कमाए
Webinar बनाकर पैसा कमाए यदि आप किसी भी फील्ड में अच्छा अनुभव या एक्सपर्ट है तो यह काम आपके लिए एक वरदान साबित हो सकता है यदि आप जैसे फिटनेस, ब्यूटी, मार्केटिंग, फाइनेंस, कोडिंग, मोटिवेशन, टीचिंग, डाइटिशियन आदि में एक्सपर्ट हैं तो आप वेबीनार के जरिए भी कई और तरीकों से भी पैसा कमा सकते हैं
वेबीनार से भी आप 6 तरीकों से पैसा कमा सकते हैं
1.Paid webinar
2.webinar के बाद कोर्स बेंचें
3.Affiliate marketing
4.consulting और coching बेंचें
5.Brand sponsorship और Collaboration
6.lead genrate
Webinar के जरिए भी कई और तरीकों से पैसे कमा सकते हैं वेबीनार को इंस्टाग्राम फेसबुक यूट्यूब पर रील बनाकर स्टोरी लगाएंगे जिससे आपकी रिच लोगों तक आसानी से पहुंचेगी और शुरू में वेबीनार फ्री या बहुत कम फीस चार्ज करेंगे तो बहुत लोग आपका वेबीनार अटेंड करेंगे जिससे आप ऊपर के 6 तरीकों से पैसे कमा सकते हैं !
Renting का व्यापार करके पैसा कमाए
Rental कमाई हमारे कमाई का पैसिव हिस्सा होता है जो फिक्स्ड होता है जो हर महीने की आखिर या साल में आता है यह घर, रूम, पीजी, मोटर, कार, बाइक या वह चीज जो हम दूसरे को इस्तेमाल करने के लिए किराए पर दे सकते हैं वहां से हमें रेंटल इनकम आता है इसे ही रेंटल इनकम कहते हैं रेंटल इनकम भी कई तरीकों से कमा सकते हैं !
1. मकान या फ्लैट किराए पर देना आप जिस घर या मकान में रहते हैं उसमें खाली कमरा या बचे हुए फ्लैट को किराए पर देकर रेंट का पैसा कमा सकते हैं !
2. कमर्शियल प्रॉपर्टी को किराए पर देकर पैसा कमाना यदि आपके पास दुकान गोदाम या ऑफिस का अच्छी जगह है तो आप उसको किराए पर चढ़ा कर पैसे कमा सकते हैं !
3. गाड़ी किराए पर देकर पैसे कमाना यदि आपके पास कार्य बाइक या ट्रक है तो आप ओला, उबर, जूम कार, पोर्टर आदि में देकर पैसे कमा सकते हैं !
4. समान किराए पर देकर पैसे कमाना यदि आपके पास कैमरा, स्पीकर, प्रोजेक्टर, फर्नीचर, एसी, जनरेटर, टेंट आदि है तो उसको किराए पर देकर पैसे कमा सकते हैं !
Social media influencer बनकर कमाए पैसे
Social media का बहुत तेजी से विकास हो रहा है आज के समय मैं सबके पास स्मार्टफोन और सस्ता इंटरनेट है जिससे लोगों की पहुंच सोशल मीडिया तक आसानी से हो पा रही है इसी के कारण एक नए अवसर निकलकर सामने आया है जिसे सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी कहते हैं और बहुत संज्ञा में लोग मीडिया इंफ्लुएंसर बनने की कोशिश भी कर रहे हैं अथवा कुछ बनते जा रहे हैं सोशल मीडिया से इंफ्लुएंसर घर बैठे लाखों रुपए कमा रहे हैं सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर वह होता है जो सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम, युटुब, फेसबुक पर अपने फॉलोवर्स को किसी वस्तु सर्विस या विचार से प्रभावित करता है उसे सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कहते हैं !
सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर कई तरीकों से पैसा कमाते हैं
1. Brand sponsorship – प्रोडक्ट को प्रमोट करके कंपनियों से पैसे कमाते हैं !
2.Affiliate marketing – अपने लिंक से प्रोडक्ट को बेच करके उनसे कमीशन कमाते हैं
3.YouTube monetization -सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐड आते हैं जिससे प्लेटफार्म की कमाई होती है उसमें से कुछ हिस्सा सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को Views के हिसाब से पैसे मिलते हैं !
4.अपना प्रोडक्ट या सर्विस बेचना – अपने ब्रांड आसानी से बना सकते हैं !
5.Live season / Paid prmotions – paid webinar या कोर्स बेचकर पैसा कमा सकते हैं !
6.Collaboration और Event invitations -बड़े इवेंट्स में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को बुलवा आता है तो ब्रांड उनका ट्रैवल और स्टे का खर्च उठाती है अथवा फीस भी देती है !
